OnePlus TV के दोनों ही मॉडल को इन शानदार ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, जानें क्या है ख़ास

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus TV Q1 और Q1 Pro को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस छूट का लाभ ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) से उठा सकते हैं जहां एक्सचेंज ऑफर और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर मिल रहे ऑफर का फायदा 17 अक्टूबर तक ही उठाया जा सकता है। तो आइए जाते हैं इन ऑफर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 4 और Pixel 4 XL से आज उठेगा पर्दा, यहां जानें लीक फीचर्स और कीमत

OnePlus TV कीमत और ऑफर्स

OnePlus TV को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें से OnePlus Q1 TV की कीमत 69,990 रुपये और OnePlus Q1 TV Pro की कीमत 99,990 रुपये है। सेल के दौरान इन दोनों ही मॉडल को नो-कॉस्ट ईएमआई और 14,450 रुपये एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बजट रेंज स्मार्टफोन Infinix S5 भारत में हुआ लॉन्च, 5 कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस

OnePlus TV स्पेसिफिकेशंस

OnePlus TV में 55 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन (1920×1080) पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95.7% का है। इसमें Dolby Vision औरHDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए इस टीवी में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 फ्रंट और 2 बैक में हैं। इस टीवी के यूजर्स को स्मार्टफोन की तरह ही तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा। यूजर्स को इस टीवी में अमेजन, वूट, नेटफ्लिक्स, इरोस नाव, सन एनएक्सटी जैसे डिजिटल कंटेंट की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: अब Reliance Jio वीडियो के जरिए अपने यूजर्स को कर रहा समझाने की कोशिश, जानें क्या है ICU चार्ज



Source: Gadgets