नई दिल्ली: Oppo A11 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये हैंडसेट हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए ओप्पो ए5 2020 ( Oppo A5 2020 ) का चीनी वेरिएंट है। चीन में ओप्पो ए11 को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये) रखी गयी है। इस फोन को ग्राहक स्ट्रीम पर्पल, क्लाउड व्हाइट और लेक ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है। चीन में फोन की सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
Oppo A11 specifications
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर काम करता है और स्पीड बढ़ाने के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- 20 नवंबर को Realme X2 Pro भारत में होगा लॉन्च, 30 मिनट में 80 फीसदी होगा चार्ज
Oppo A11 Camera
इस हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल का पहला सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल , तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो ए11 में डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 3डी फिनिश, गेम बूस्ट 2.0 और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।
Source: Gadgets