Vodafone के इन प्रीपेड प्लान्स में मिल रहा ज्यादा डाटा का फायदा

नई दिल्ली: Vodafone अब अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स में डबल डाटा की सुविधा ऑफर कर रहा है। कंपनी की तरफ से दिया जा रहा ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। इनमें 199 और 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं। इनके यूजर्स को अब क्रमश: 1.5 जीबी और 2 जीबी रोजाना डाटा का फायदा मिलेगा। इस बेनिफिट के बाद 199 रुपये वाले प्लान में कुल 84 जीबी डाटा और 399 रुपये वाले प्लान में कुल 168 जीबी डाटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: IMC 2019 का आखिरी दिन, यहां जानें भारत में पहले 5G वीडियो कॉल से लेकर इसी मांग

Vodafone 199 रुपये प्लान

कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डाटा। अब बदलाव के बाद यूजर्स को अतिरिक्त रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। मतलब की यूजर्स रोजाना 3 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं।

Vodafone 399 रुपये प्लान

कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। लेकिन अब इस बदलाव के बाद यूजर्स को रोजाना 2 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। मतलब की यूजर्स को अब कुल 168 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस का लाभ भी उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बजट रेंज स्मार्टफोन Infinix S5 भारत में हुआ लॉन्च, 5 कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस

Vodafone 69 रुपये प्लान

हाल ही में कंपनी ने 69 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को टॉक टाइम की सुविधा तो नहीं मिलेगी। लेकिन मुफ्त कॉलिंग मिनट का लाभ जरूर मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 150 मिनट की दर से लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 250 एमबी डाटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। वहीं, यह प्लान कुछ वोडाफोन और आईडिया सर्किल में भी उपलब्ध हैं।



Source: Gadgets