नई दिल्ली: लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन को सबसे पिछले चीन में लॉन्च किया गया था। इसके अहम ख़ासियत की बात करें तो गेम खेलने के दौरान फोन गर्म ना हो इसके लिए कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ये 5000 एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस।
Nubia Red Magic 3S कीमत और उपलब्धता
भारत में Nubia Red Magic 3S को दो स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये है और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 47,999 रुपये है। इनमें से 8 जीबी रैम को मेका सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि 12 जीबी रैम वेरिएंट रेड और ब्लू के सायबर शेड कलर में उपलब्ध होगा। ग्राहक स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से 21 अक्टूबर से खरीद सकते हैं।
Nubia Red Magic 3S स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर रन करेगा।
Nubia Red Magic 3S कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Nubia Red Magic 3S में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर कैमरा दिया गया जाएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000 एमएएच की ददमदार बैटरी दी जाएगा जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Source: Mobile News