Flipkart Big Diwali सेल, जबरदस्त ऑफर्स के साथ बेचा जाएगा Asus ROG Phone 2

नई दिल्ली: Asus ROG Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन को 21 अक्टूबर को एक बार फिर Flipkart Big Diwali Sale में बेचा जाएगा। इस सेल के दौरान फोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा, जिसकी कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है। बता दें कि हाल ही में फोन के लिए कंपनी ने FOTA (firmware over the air) अपडेट रोल आउट किया है।

ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank Debit Cards से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को नो कॉस्ट EMI के तहत भी खरीद सकते हैं। Asus ROG Phone 2 के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- 48MP कैमरे के साथ Huawei Enjoy 10 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Asus ROG Phone 2 स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.59-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.9GHz है। हैंडसेट एंड्रॉइड पाई बेस्ड ROG UI पर रन करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल और दूसरा वाइड एंगल 13-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type-C पोर्ट के साथ है। बता दें कि 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ 18W फास्ट चार्ज और 12GB रैम व 512 GB स्टोरेज के साथ 30W फास्ट चार्ज का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, WiFi-Direct, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक और Bluetooth 5.0. सेंसर दिया गया है।



Source: Gadgets