नई दिल्ली: Honor 20 Lite (Youth Edition) को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। माना जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी नवंबर में पेश किया जाएगा। इससे पहले फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत चीन में 1,399 RMB ( 14,016 रुपये) रखी गयी है। घरेलू बाजार में स्मार्टफोन की सेल 25 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी। हालांकि हैंडसेट के बेस मॉडल की बिक्री 11 नवंबर 2019 से होगी।
Honor 20 Lite (Youth Edition) Price
इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है, जिसकी कीमत 1,399 RMB है। वहीं 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 RMB और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 RMB है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इस चीन में स्मार्टफोन पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Vodafone यूजर्स 799 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा फ्री
Honor 20 Lite (Youth Edition) specifications
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दी गयी है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गयी है। फोन में Kirin 710F SoC का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट Android 9 Pie-based EMUI 9.1.1 पर रन करता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor 20 Lite (Youth Edition) Camera
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है, जिसमें सुपर नाइट सीन मोड, AI scene recognition और पोर्टेट मोड फीचर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में dual-SIM support, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS, USB Type-C और 3.5mm audio socket का फीचर दिया गया है।
Source: Mobile News