नई दिल्ली: Asus का गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 2 स्मार्टफोन कल 25 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बुकिंग और सेल ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। इससे पहले दो बार फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है, जहां चंद मिनटों में हैंडसेट आउट ऑफ स्टॉक हो गया। कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर गेमर्स के लिए पेश किया है।
Asus ROG Phone 2 कीमत
Asus ROG Phone 2 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है। वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो ICICI bank और Axis bank cards से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को नो कॉस्ट EMI के तहत भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- BSNL ने 108 रुपये वाले प्लान की बढ़ाई वैधता, हर दिन मिलेगा 1GB डेटा
Asus ROG Phone 2 स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.59-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.9GHz है। हैंडसेट एंड्रॉइड पाई बेस्ड ROG UI पर रन करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल और दूसरा वाइड एंगल 13-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type-C पोर्ट के साथ है। बता दें कि 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ 18W फास्ट चार्ज और 12GB रैम व 512 GB स्टोरेज के साथ 30W फास्ट चार्ज का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, WiFi-Direct, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक और Bluetooth 5.0. सेंसर दिया गया है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Gadgets