Oppo A9 2020 के दाम में कटौती, नई कीमत के साथ यहां सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Oppo A9 2020 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती हुई है। नई कीमत के साथ ग्राहक फोन को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। फोन के 4 जीबी रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 16,990 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। फोन को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

ऑफर्स

स्मार्टफोन को अमेजन स्टोर से खरीदने के दौरान Axis बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 12,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर्स और बिना ब्याज वाले EMI का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Jio ने 3 महीने की वैधता के साथ पेश किया All In One प्लान, अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग मिलेगा फ्री

Oppo A9 2020 specifications

इस हैडसेट में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है।

कैमरा

Oppo A9 2020 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Mobile News