नई दिल्ली: Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Diwali सेल का आज आखिरी दिन है। इन दोनों ऑनलाइन साइट्स पर बंपर छूट दी जा रही है। Flipkart पर SBI कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली EMI की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं Amazon पर Axis और Citi बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। चलिए विस्तार से बताते है स्मार्टफोन पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर
Amazon स्मार्टफोन पर दे रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Vivo S1 के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और 6GB व 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस भारी डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 19,990 रुपये हो गयी है। हैंडसेट में मीडियाटेक P65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें पावर के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गयी है।
Samsung Galaxy M40 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.3-इंच की फुल HD डिस्प्ले दिया जाएगा और इसका रिजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल्स होगा। इसमें Snapdragon 675 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 9 Pie OS बेस्ड सैमसंग का अपना One UI पर काम करता है। इसके अलावा हैंडसेट में पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सोप्रट करती है। Samsung Galaxy M10s और Samsung Galaxy A10s को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।
OPPO F9 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 46 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन को ग्राहक सेल में 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 25,990 रुपये रखी गयी थी।पावर के लिए फोन में 3500mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में 16MP+2MP का रियर और 25MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।
Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को 38 फीसदी डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। सेल में इस स्मार्टफोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। वहीं 6GB रैम मॉडल को 11,980 रुपये में बेचा जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में 12MP+5MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा है। पावर के लिए 4000mAH की दमदार बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Moto G8 Plus भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
Flipkart पर स्मार्टफोन की बेस्ट डील
Apple iPhone 7 के 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 29,900 रुपये है। इसके अलावा फोन पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,900 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Note 7S के 4 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 13,999 रुपये है। इसके अलावा 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है और SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट भी तुरंत मिलेगा।
Vivo Z1 Pro को 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 15,990 रुपये है। हैंडसेट पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही Axis Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 28,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है। फोन में 48+13+8MP रियर और 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Mobile Apps News