नई दिल्ली: आज से नया महीना यानी नवंबर शुरू हो गया है और इसी के साथ टेक जगत में काफी बदलाव भी देखने को मिलेने वाला है। चलिए इस महीने लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते हैं, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा और दमदार कैमरा क्वालिटी दी जाएगी।
Vivo S5 को 14 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी वीवो ने टीज़र ज़ारी करके दी है। ये फोन वीवो एस1 का अपग्रेड वर्जन है और भारत में शुरुआती कीमत 16,990 रुपये रखी गयी थी। स्मार्टफोन 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,500 एमएएच बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ। फन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है।
Redmi Note 8T को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जानाकारी एनसीसी साइट के जरिए मिली है। हालांकि डेटा का खुलासा नहीं किया गया है। एनसीसी लिस्टिंग में मॉडल नंबर M1908C3XG का जिक्र है और सर्टिफिकेशन से पुष्टि हुई है कि फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट तक के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा Xiaomi के रेडमी नोट 8टी में 48 मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में ड्यूड्रॉप-नॉच के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले है और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जाएगा। माना जा रहा है कि स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। रेडमी नोट 8टी को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 15,600 रुपये) बतायी जा रही है।
Mi Note 10 को 14 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जानकारी Xiaomi पॉलेंड के आधिकारिक फेसबुक पेज के एक पोस्ट के जरिए मिली। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 5,260 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन को कंपनी स्नो ऑरोरा और मैजिक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ उतारेगी। हैंडसेट में स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई होने की पुष्टि हुई है। मी नोट 10 मॉडल 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जाएगी। स्मार्टफोन में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले दी जाएगी है।
Realme X2 Pro को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है और Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4000mah बैटरी दी गयी है, जो 50W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी गयी है। फोटो के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और रियर में 64 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Motorola Razr foldable smartphone को 13 नवंबर को Los Angeles में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.2- इंच की OLED folding स्क्रीन दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,730एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। Motorola Razr की कीमत EUR 1,500 यानि लगभग Rs 1,19,000 हो सकती है।
Motorola One Hyper को 6.39 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और Android 9 Pie पर रन करेगा। कंपनी हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतार सकती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 64 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, पावर के लिए फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Mobile News