TikTok ने अपना पहला स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: TikTok की कंपनी ByteDance ने अपना पहला स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 ( स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 ) चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन के बेस वेरिएंट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा है जिसकी कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,000 रुपये) है और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) रखी गयी है। फोन के टॉप वेरिएंट को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है।

अगर ऑफर्स की बात करें तो पहले सेल के दौरान स्मार्टफोन पर 200 चीनी युआन (लगभग 2,000 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा। हैंडसेट को ग्राहक ब्लैक, व्हाइट कलर और ग्री कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि फोन को अन्य मार्केट में कब पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कल Redmi Note 8 की सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स

Smartisan Jianguo Pro 3 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.33 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000: 1 है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दिया गया है और हैंडसेट ओएस 7 पर चलता है। बता दें कि इसमें एंड्रॉयड नहीं है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी का ध्यान देते हुए चार रियर कैमरा दिया गया है। पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, तीसरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ग्लोनॉस और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.6 x 74.38 x 7.8 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Mobile News