नई दिल्ली: Telefunken ने भारत में 124 सेमी 49-इंच TFK50QS और 140 सेमी 55-इंच TFK55KS 4K Ultra HD Smart LED TV पेश किया है। इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स को बेहतरीन क्वॉलिटी दी गयी है। 49-इंच की कीमत 26,999 रुपये और 55-इंच की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक टीवी को ऑनलाइन साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।
55-inch TFK55KS और 49-inch TFK50QS 4K ultra HD Smart LED TV एचडीआर 10 के साथ क्वांटम ल्यूमिनिट तकनीक के साथ है, जो लाल, हरे और नीले की क्षमता को बढ़ाता है जिससे प्रकाश की पहुंच बढ़ती है और ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट बढ़ता है।क्लाउड टीवी सर्टिफाएड AOSP और कस्टम डिजाइन वाले UI ‘स्ट्रीमवॉल’ के साथ 17,00,000 से अधिक घंटों तक की फिल्में, संगीत वीडियो, टीवी शोज और बहुत कुछ शामिल है।
इन दोनों टीवी में पहले से कई एप्स जैसे- हॉटस्टार, G5, सोनीलिव, वूट, सन एनएक्सटी, जियो सिनेमा और इरोज नाऊ शामिल हैं। टीवी के साथ यूजर्स अपने स्मार्टफोन को जोड़ कर कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं और स्मार्टफोन को एयर माउस की तरह इस्तेमाल कर स्मार्ट टीवी कंट्रोल कर सकते हैं। बस टीवी को अपने स्मार्टफोन से जोड़िए और अपने हाथ से इसे नियंत्रित कीजिए।
यह भी पढ़ें- आज 108 मेगापिक्सल के साथ Mi Note 10 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत
टेलीफंकन के ये 4k स्मार्ट टीवी OTA को भी सपोर्ट करते हैं ताकि आपको फर्मचेश के नियमित अपडेट मिल सकें, जिसमें ताजातरीन और मनोरंजक UI की नई खूबियां और पहलू शामिल होते हैं। कंटेंट डिस्कवरी इंजन (सीडीई) के साथ ये Telefunken 4K Smart TV आपको पसंदीदा विषयवस्तु को OTT एप्स पर आपके होमपेज से खोजने की सुविधा देता है। टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है और ये एंड्राइड 7.0 पर रन करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3HDMI, 2USB, HDMI ARC और ऑप्टिकल आउटपुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से अपने पसंदीदा सेटटॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, यूएसबी, हाई एंड साउंडबास/एवी रिसीवर्स को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा टीवी को ओवर हीटिंग से बचाने के लिए सर्ज प्रोटेक्शन दिया गया है। कंपनी के डायरेक्टर अर्जुन बजाज का कहना है कि भारतीय बाजार में टेलीफंकन टीवी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। 4k स्मार्ट टीवी सीमाओं को लांघते हुए भारतीय उपभोक्ताओं को संपूर्ण आनंद देने के लिए कल्पना और नवाचार का बेहतरीन संगम हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Gadgets