नई दिल्ली: vivo y12 और Vivo Y15 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गयी है। इसके बाद ग्राहक Vivo Y12 के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग कीमत 11,990 रुपये रखी गयी थी। वहीं Vivo Y15 स्मार्टफोन को 12,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 13,990 रुपये रखी गयी थी।
Vivo Y15 स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1544 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच ओएस 9 पर रन करता है और इसमें MediaTek Helio P22 SoC का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक फोन को दो कलर एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा है, इसमें पहला एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VOLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, माइक्रो-USB पोर्ट, GPS/A-GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- 4000mah बैटरी के साथ Infinix S5 Lite जल्द होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
Vivo Y12 स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 12 में 6.35 इंच की एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1544×720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर आधारित Funtouch OS 9 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Vivo Y12 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE support, Wi-Fi (2.4GHz+5GHz), Bluetooth 5.0, GPS, USB 2.0, OTG और FM Radio का ऑप्शन है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Mobile News