नई दिल्ली: Asus 6Z के अलावा कंपनी ने Asus 5Z की कीमत में 7,000 रुपये तक की कटौती की है। नई कीमत के साथ स्मार्टफोन Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Asus 5Z के बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को 5,000 रुपये की कटौती के साथ 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 6,000 रुपये की कटौती के बाद 18,999 रुपये में और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,000 रुपये की छूट के बाद 21,999 रुपये बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Redmi Note 8 Pro की फ्लैश सेल आज, जानिए कीमत व फीचर्स
स्पेसिफिकेशन
Asus 5Z में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉन्यूशन (1080×2246 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 3,300mah की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, Wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वी5.0, NFC, GPS/ ए-GPS, FM रेडियो और USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
गौरतलब है कि Asus 6Z पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 31,999 रुपये थी। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 34,999 रुपये थी। कंपनी ने अपने टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत में 5000 रुपये की कटौती करते हुए 34,999 रुपये में बेच रही है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Gadgets