Amazon सेल: Reno 10x Zoom Edition पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Amazon पर Oppo Fantastic Days सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, एक्सेसरीज़, लैपटॉप और टैबलेट समेत कई गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है। ये सेल 15 नवंबर तक चलेगी। चलिए विस्तार से बताते हैं अोप्पो पर मिलने वाला डिस्काउंट व ऑफर्स की बारे में…

ओप्पो सेल के दौरान OPPO Reno 10x Zoom Edition पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ओप्पो रेनो 10x ज़ूम के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 39,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 49,990 रुपये रखी गयी थी। इसके अलावा 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं Oppo Reno 2 पर 3,500 रुपये और Oppo Reno 2F स्मार्टफोन पर 2,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Oppo Reno 2Z के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कटौती के बाद फोन को 27,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं Oppo Reno 2F को 23,990 रुपये में बेचा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 25,990 रुपये रखी गयी थी।

Reno 10x Zoom Edition specifications

इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,065 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- डुअल डिस्प्ले के साथ Motorola Razr 2019 Foldable फोन लॉन्च, जानिए कीमत

Oppo Reno 2Z specifications

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 2F specifications

इसमें 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के रियर व फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर चलता है जो ColorOS 6.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। ओप्पो रेनो 2एफ के रियर में चार कैमरे हैं, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस कैमरा सेटअट है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Mobile News