Oppo Reno 2Z और Reno 2F के दाम में 2000 की कटौती, जानिए ऑफर्स व नई कीमत

नई दिल्ली: Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गयी है। रेनो 2जेड और रेनो 2एफ की लॉन्चिंग कीमत 29,990 रुपये और 25,990 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद फोन को 27,990 रुपये और 23,990 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक दोनों स्मार्टफोन को कम कीमत के साथ ऑफलाइन व ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी करते हैं और इसका भुगतान HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo Reno 2Z Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Mi Sale: 5,499 रुपये में बेचा जा रहा है Redmi 7A, Redmi 7 और Redmi Y3 समेत कई फोन

Oppo Reno 2F specifications

इसमें 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के रियर व फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर चलता है जो ColorOS 6.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। ओप्पो रेनो 2एफ के रियर में चार कैमरे हैं, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस कैमरा सेटअट है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Mobile News