नई दिल्ली: वीवो ज़ेड5आई ( Vivo Z5i ) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही कलर वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,798 चीनी युआन (लगभग 18,300 रुपये) रखी गयी है। चीन में फोन को जेड ब्लू और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और फोन Vivo के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Vivo Z5i Specifications
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलटीपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर रन करता है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Vivo Z5i Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.15×76.47×8.89 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।
बता दें कि Vivo U20 स्मार्टफोन को कल भारत में सेल के लिए पेश किया जाएगा। ग्राहक स्मार्टफोन को वीवो साइट ( Vivo e-shop ) और Amazon India पर खरीद सकते हैं।Vivo U20 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी है।
Source: Mobile News