Redmi Note 8 Pro आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। ग्राहक फोन को अमेजन इंडिया और एमआई ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो को ओशियन ब्लू , शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, डार्क सी ब्लू और हैलो व्हाइट ह्यू कलर वेरिएंट में पेश किया गया था। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।

ऑफर्स

स्मार्टफोन का भुगतान Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करने पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल कस्टमर्स को 249 और 349 रुपये वाले प्लान पर डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 6 जीबी रैम वेरिएंट को 2,667 रुपये मंथली नो कॉस्ट EMI प्लान के साथ खरीदा जा सकता है। ये EMI 6 महीने के लिए है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- एक साल की वारंटी के साथ बेचा जा रहा है Moto G8 Plus, जानिए अन्य ऑफर्स

Redmi Note 8 Pro Camera

ये कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला Smartphone है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।



Source: Gadgets