नई दिल्ली: Tecno ने भारत में Tecno Spark Power स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है और इस फोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी। अगर ग्राहक फोन खरीदने के इच्छुक है तो 1 दिसंबर को खरीद सकते हैं। Tecno Spark Power को डॉन ब्लू और एल्फाग्लो गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
Tecno Spark Power में 6.35-इंच HD+ डिस्प्ले दी है जिसका 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है और रिजॉल्यूशन 720×1548 पिक्सल है। फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए MediaTek Helio P22 ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन Android 9 पर बेस्ड HiOS 5.5 पर रन करता है। कंपनी ने फोन को 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Power में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला 13-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सेंसर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गयी है, 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, और Wi-Fi दी गयी है।
पिछले महीने Tecno Camon 12 Air को भारत में पेश किया गया था। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और ये Bay Blue और Stellar Purple कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Tecno Camon 12 Air में 6.55 इंच HD+ नॉट इंन डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600*720 पिक्सल्स है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए Helio P22 Octa-Core 2.0 GHz CPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन Android 9.0 बेस्ड HiOS 5.5 पर रन करेगा। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Source: Mobile News