Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition भारत में लॉन्च, 2 दिसंबर से शुरू होगी सेल, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मी टीवी 4एक्स 55 इंच 2020 एडिशन की भारत में कीमत 34,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Mi.com, और मी होम स्टोर से खरीद सकते हैं। इस सेल 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition specifications

इस स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित पैचवॉल 2.0 यूआई पर काम करता है और इसमें 55inch की 4K एचडीआर 10-बिट डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल) है और ये 178 डिग्री व्यूइंग एंगल व 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके अलावा इसमें क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए53 सीपीयू के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-450 एमपी3 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition में 2 GB DDR रैम और 8 GB स्टोरेज दी गयी है। साउंट क्वालिटी के लिए 10 वॉट के दो बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो के साथ काम करते हैं। टीवी में विविड पिक्चर इंजन और डीटीएस-एचडी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट, एथरनेट पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, एक हेडफोन जैक दिया गया है। ये ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल और वॉयस कमांड सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा टीवी में Amazon Prime, Hotstar और Netflix ऐप्स पहले से मिलेगा। साथ ही टीवी गूगल असिस्टेंट और YouTube, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर को भी सपोर्ट करता है।



Source: Gadgets