नई दिल्ली: Xiaomi Black Friday Sale का आज आखिरी दिन है। इस सेल में शाओमी के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक प्रोडक्ट्स का भुगतान HDFC बैंक कार्ड से करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक शाओमी के गैजेट्स को Amazon और Mi.com से खरीद सकते हैं।
Redmi Note 7S स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा है। Redmi Note 7S में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है।फोन के रियर में एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगाापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज को 11,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है।
Mi LED Wi-Fi Smart Bulb को 699 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि लॉन्चिंग कीमत 1,299 रखी गयी है। इस स्मार्ट बल्ब को वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं। इस LED स्मार्ट बल्ब को Mi Home ऐप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते है। यानि बल्ब को बंद करने और ऑन करने के लिए उठने की जरूरत नहीं ऐप के जरिए ही इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा इसे ऑनलाइन करने का शेड्यूल भी सेट कर सकेंगे। शाओमी का दावा है कि ये स्मार्ट बल्ब आपके मूड और जरूरत के हिसाब से कलर बदलेगा।
mi band 3 को 1599 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 2199 रुपये है। इस फिटनेस ट्रैकर में 128×80 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 0.78-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले पर मौजूद टच बटन से यूजर्स नेविगेट भी कर सकते हैं। इस बैंड में 110mAh Li-ion पॉलीमर बैटरी दी गई है और ये 4.2 BLE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। बैंड को ग्राहक ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू कलर के ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Source: Gadgets