Samsung Galaxy M40 के दाम में कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। नई कीमत के साथ ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते है। इस कीमत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि लॉन्चिंग कीमत 19,990 रुपये रखी गयी थी।

Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन को Midnight Blue और Seawater Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy M40 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस TFT LCD इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- 17 दिसंबर को Realme XT 730G भारत में होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए SIM card slots, 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Galaxy M10 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,990 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये में बेचा जा रहा है।ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को Amazon.in और Samsung इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।



Source: Mobile News