नई दिल्ली: Vivo V17 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो वी17 को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन मिडनाइट ओसियन (ब्लैक) और ग्लेसियर आइस (व्हाइट) कलर ऑप्शन में 17 दिसंबर को बेचा जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है और स्मार्टफोन देशभर के नामी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। चुनिंदा बैंक के कार्ड से Vivo V17 खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ओर से अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।
Vivo V17 Specifications
स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। हैंडसेट Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर करता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि चीन में इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Vivo V17 के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Nokia 9 PureView को मिला एंड्रॉयड 10 अपडेट, जानें खासियत
फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25×75.19×8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।
Source: Mobile News