17 दिसंबर को Realme X2 Star Wars Edition भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: रियलमी एक्स2 स्टार वॉर एडिशन ( realme x2 Star Wars Edition ) को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी ई-कॉमर्स साइट Flipkartसे मिली है। बता दें कि इस दिन ही भारत में Realme Buds Air और Realme XT 730G फोन को भी लॉन्च किया जाएगा।

Realme X2 Star Wars Edition specifications

माना जा रहा है कि रियलमी एक्स2 स्टार वॉर एडिशन में रियलमी एक्स2 (Realme X2) के स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। हालांकि रैम व स्टोरेज में अंतर देखने को मिल सकता है। Realme X2 Star Wars Edition में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) होगा और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर रन करता है और डुअल सिम को स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 55 इंच वाले Nokia 4K Smart TV की भारत में आज से बिक्री शुरू, जानिए ऑफर्स

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी , जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.7×75.2×8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।



Source: Mobile News