नई दिल्ली: Nokia 7.1 को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अगर अभी तक आपको अपडेट नहीं मिला है तो आप Settings > About Phone > System updates में जाकर इसकी जांच करें। नोकिया 7.1 के लिए जारी किया गया अपडेट 1274.7MB का है और इसका वर्जन नंबर 4.08B है। ये अपडेट फोन में डार्क मोड, सिंपल रिप्लाई फीचर, गेसचर नेविगेशन, प्राइवेसी और लोकेशन के लिए अतिरिक्त कंट्रोल और नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। बता दें कि इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।
Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल स्टोरेज दी गयी है। यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। नोकिया 7.1 की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है।
यह भी पढ़ें- Infinix Hot 8 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए जियो की ओर से मिलने वाले बेनिफिट्स
फोटॉग्रफी के लिए Nokia 7.1 में दो रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3,060mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्गिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने एक घंटे में फुल चार्ज होने का दावा किया है।
Source: Mobile News