सैमसंग ने 10 लाख Samsung Galaxy Fold बेचें, भारत में 1 लाख 65 हजार रुपये कीमत

नई दिल्ली: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट यंग सोन ने टेकक्रंच के डिसरप्ट बर्लिन इवेंट में बताया कि कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट्स को बेचने में सफलता पायी है। टेकक्रंच डॉट कॉम ने सोन के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि मुद्दा यह है, हम लाखों की संख्या में इस प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। एक मिलियन (दस लाख) लोग ऐसे हैं जो 2,000 डॉलर की कीमत के साथ इस प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहते हैं।

Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन को पहली बार इस साल की शुरूआत में एमडब्ल्यूसी 2019 में घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त सैमसंग कथित तौर पर अपने अगले गैलेक्सी फोल्ड डिवाइस पर काम कर रहा है। अफवाहों की माने तो फरवरी के अंत में बार्सिलोना में होने जा रहे एमडब्ल्यूसी में करीब एक हजार डॉलर की कीमत वाला यह डिवाइस लॉन्च हो सकता है। यह कीमत दिलचस्प है और इससे फोल्डेबल डिवाइस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

वर्तमान में गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 2,000 डॉलर है और बहुत से लोग इस कीमत में इस प्रकार के फोन को लेने से बच रहे हैं और ये जनसंख्या के बड़ी आबादी के लिए भी उपलब्ध नहीं है। कंपनी सिर्फ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ इसकी कीमत में कमी लाने के लिए एक सस्ते डिजाइन का उपयोग करने की योजना बना रही है। यह मौजूदा गैलेक्सी फोल्ड (512 जीबी) की तुलना में आधा है।

Samsung Galaxy Fold Specifications

इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बाहर वाला डिस्प्ले 4.6 इंच का एचडी+सुपर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (840×1960 पिक्सल) है और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वहीं अंदर वाला फोल्डेबल डिस्प्ले 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन QXGA+ (1536×2152 पिक्सल) है और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर करता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ,दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल है जो डुअल पिक्सल एफ, OIS से लैस है। वहीं तीसरा अपर्चर एफ/2.4 और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,380 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 62.8×160.9×17.1 मिलीमीटर है और खुला होने पर 117.9×160.9×7.6 मिलीमीटर है। इसका पूरा वजन 276 ग्राम है। बता दें कि भारत में फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 1,64,999 रुपये रखी गयी है।



Source: Gadgets