नई दिल्ली: Huawei P Smart Pro लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन Huawei Y9s का यूरोपीय वेरिएंट है। Huawei P Smart Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 25,900 रुपये रखी गयी है। ये मिडनाइट ब्लैक और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर आप्शन में बेचा जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।
Huawei P Smart Pro specifications
इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर चिपसेट का यूज किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे पी स्मार्ट प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 8 मेापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।पावर के लिए Huawei P Smart Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी है। हालांकि ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है और वज़न 206 ग्राम।
Source: Mobile News