नई दिल्ली: साल 2019 खत्म होने जा रहा है और इसी के साथ अलग-अलग ऑनलाइन साइट्स पर सेल शुरू हो गयी है। इसी बीच Xiaomi का ‘नंबर 1 मी फैन सेल’ आज से शुरू हो गयी है। इस सेल का आयोजन शाओमी ने mi.com, मी होम स्टोर्स, Flipkart, Amazon और अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर किया है। No. 1 Mi Fan Sale में स्मार्टफोन्स, वियरेबल और स्मार्ट होम ऐक्सेसरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
शाओमी के एक्सेसरी और स्मार्ट होम प्रोडक्ट की फ्लैश सेल हर दिन 10 बजे, शाम 4 बजे और 6 बजे आयोजित की जाएगी। यह सेल 23 दिसंबर तक चलेगी। बता दें कि ये सेल 25 दिसंबर तक चलेगी। अगर सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो प्राइस कट्स के अलावा बैंकिंग डिस्काउंट्स, कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Xiaomi अपने मी स्मार्ट बल्ब, मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफोन्स बेसिक और Mi Band 3 को सेल में अब तक की सस्ती कीमत में बेचेगा।
अगर स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला डिस्काउंट की बात करें त Redmi K20 Pro और Redmi K20 पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद K20 Pro के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज को 24,999 रुपये, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Redmi K20 के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज को 19,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज को 22,999 रुपये में बेचा जाएगा। Mi A3 के दोनों वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद 4GB रैम व 64GB स्टोरेज को 12,499 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज को 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Redmi Note 7 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज को 1000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के बाद 12,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Source: Gadgets