Flipkart Year End Sale 2019 आज से शुरू, आधी कीमत में बेचे जा रहे स्मार्टफोन

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज से Flipkart Year End Sale 2019 शुरू हो गयी है जो 23 दिसंबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल के दौरान Samsung Galaxy A50, Oppo F11, Google Pixel 3 और Honor 10 Lite, Oppo F11 Pro और Asus 5Z सस्ते में बेचा जा रहा है। अगर डिस्काउंट ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा स्मार्टफोन को बिना ब्याज वाले ईएमआई के तहत बेचा जा रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट पर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस सेल के दौरान Samsung Galaxy S9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9+ को 34,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 37,999 रुपये रखी गयी थी। Samsung Galaxy A50 को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं, वैसे 16,999 रुपये में बेचा जा रहा था। वहीं हॉनर 10 लाइट स्मार्टफोन को 7,999 रुपये और Honor 9N को 8,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

Oppo F11 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि सेल से पहले 19,990 रुपये में उपलब्ध था। Flipkart सेल में Oppo A7 को 12,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 4,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाला Oppo F11 स्मार्टफोन 12,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Google Pixel 3a XL को 30,999 रुपये में और Google Pixel 3 को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।



Source: Gadgets