नई दिल्ली: xiaomi Redmi Note 7 Pro को Mi.com के अलावा फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें कि Redmi Note 7 Pro को गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में नंबर पर है।
अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 10,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा Axis Bank Credit और Debit Cards से भुगतान करने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा बिना ब्याज वाली ईएमआई के तहत भी फोन को सिर्फ 917 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन 2 दिन का पावर बैकअप देगा।
Source: Mobile News