Oppo Reno 3 5G और Reno 3 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Oppo ने चीन में Oppo Reno 3 5G और Reno 3 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है जिसमें Black, White, Aura Blue और Blue कलर शामिल है। Oppo Reno 3 Pro 5G स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 3,999 Yuan (40,705 रुपये)है और दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 4,499 Yuan है। वहीं Oppo Reno 3 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 Yuan (34,600 रुपये)है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 3,699 Yuan (37,650 रुपये) है। बता दें कि कंपनी Reno 3 Pro 5G का Classic ब्लू एडिशन जल्द ही लॉन्च करेगी।

Oppo Reno 3 Pro 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कंपनी ने फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें कंपनी ने पंच ***** डिजाइन दिया है। स्मार्टफोन में 2.4GHz octa-core processor के साथ Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट का इस्तेमाल है जो Adreno 620 GPU के साथ है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,025mAh की बैटरी दी गयी है।

Oppo Reno 3 5G Specifications

Oppo Reno 3 5G में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच की AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000L चिपसेट के साथ Mali-G77 MC9 GPU दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में भी कंपनी ने क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा व चौथा 2-2मेगापिक्सल के हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में 4025mAh बैटरी है।



Source: Gadgets