नई दिल्ली: नए साल पर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते है तो फ्लिपकार्ट से LED TV Offer के तहत आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर क्रिसमस सेल (christmas sale offer) का आयोजन किया है और इसकी आखिरी तारिख 29 दिसंबर यानी कल है, जहां पॉपुलर LED Smart TV को सस्ते में घर लाया जा सकता है।
Thomson के मॉडल नंबर Thomson R9 80cm (32 inch) HD Ready LED TV (32TM3290) पर भारी छूट दी जा रही है। 32 इंच की इस LED टीवी को डिस्काउंट के बाद सिर्फ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इस HD टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 3,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है। वहीं अगर ICICI Bank Credit Cards से भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यानी इस टीवी के ग्राहक 3,150 रुपये में खरीद सकते हैं
Thomson R9 60cm (24 inch) HD Ready LED TV (24TM2490) को 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इस टीवी का ICICI Bank Credit Cards से भुगतान करने या ईएमआई के तहत लेने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। Axis Bank Buzz Credit Card पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें HDMI 2 और USB 2 दिया गया है। हालांकि टीवी वाईफाई से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। इस टीवी का रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।
Thomson B9 Pro 102cm (40 inch) Full HD LED Smart TV (40M4099/40M4099 PRO) को 15,999 रुपये में खरीद का मौका दिया जा रहा है। अगर ऑफर्स की बात करें तो इस टीवी का अगर ICICI Bank Credit Cards से भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा एक साल की वारंटी भी मिलेगी। टीवी का रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए टीवी में हैडफोन जैक, वाईफाई सपोर्ट, 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिया गया है।
Source: Gadgets