नई दिल्ली: Oppo A5 2020 की कीमत में एक बार फिर 1000 रुपये कटौती की गयी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को 11,990 रुपये की जगह 11,490 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं OPPO A5 2020 के 4GB रैम वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये में होगी। नई कीमत के साथ फोन को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें कि हाल ही में Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेट को लॉन्च किया गया है, जिसकी भारत में कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है।
Oppo A5 2020 specifications
ओप्पो ए5 2020 में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
Oppo A5 2020 Camera
Oppo A5 2020 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एसडी कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। ग्राहक फोन को डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Source: Mobile News