नई दिल्ली: Realme ने Realme 2020 Sale का आयोजन किया है जो 5 जनवरी तक चलेगी। ग्राहकों इस दौरान स्मार्टफोन को बिना ब्याज वाली ईएमआई, मोबीक्विक से 10 प्रतिशत सुपर कैशबैक और कैशिफाई से एक्सचेंज में 500 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Realme की ये सेल कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर आयोजित हो रही है। realme 5 pro खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
Realme 5 Pro कीमत
फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जो 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Realme 5 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है जो अभी तक 14,999 रुपये सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशंस
Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।
Realme 5 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
{$inline_image}
Source: Gadgets