Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10E पर 20,000 का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 जनवरी तक उठा सकते हैं। samsung galaxy s10 के 512GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 20,000 रुपये और 12,000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। Samsung Galaxy S10 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 66,900 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है लेकिन कैशबैक के बाद फोन को 54,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 84,900 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन कैशबैक के बाद 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 3,400 mAh की बैटरी दी गयी है।

samsung galaxy s10 plus के 8 जीबी रैम और 512 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 12,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक के बाद दोनों वेरिएंट को 61,900 रुपये और 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे दोनों वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये और 91,900 रुपये भारत में रखी गयी है। इसमें 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में पावर के लिए 4,100 mAh की बैटरी दी गयी है। इसकी खासियत है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल,दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S10E अफोर्डेबल फोन है। इस फोन पर 8 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। Galaxy S10e के बेस वेरिएंट को 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि भारत में इस स्मार्टफोन को 55,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। सैमसंग के इस ऑफर का लाभ ग्राहक ऑफलाइन, ऑनलाइन और सैमसंग ओपेरा हाउस से ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है और फोन का वजन 150 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया बै। इसमें 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है और पावर के लिए 3,100 mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है।



Source: Mobile News