नई दिल्ली: Zini Mobiles ने दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन Zanco tiny t2 लॉन्च किया है। अगर आपको भी बड़ा स्मार्टफोन रखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आज ही इस फोन को Kickstarter के लैंडिंग पेज https://www.zancotinyt2.com/u पर जाकर बुक करवा सकते हैं। बता दें कि ये एक 3G फोन है जिसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया गया है। ये फोन Zanco tiny t1 का अपग्रेडिड वर्जन है।
Zanco Tiny T2 Specifications
Zanco tiny t2 दुनिया का सबसे छोटा 3G फोन है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में FM Radio, play MP3 & MP4 files, प्ले रेट्रो गेम्स, अलार्म क्लॉक, कैलेंडर, एसओएस फीचर्स, टॉक एंड टेक्स्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। ये ट्रैवलिंग, आउटडोर एक्टिविटी, साइकलिंग, जॉगिंग, जिम और इमरजेंसी सिचुएशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आप इसके जरिए कॉल, मैसेज, कैमरा और वीडियो रिकॉर्डर का भी काम कर सकते हैं।
Zanco Tiny t2 में कंपनी ने ड्यूल फ्रंट और रियर कैमरा दिया है। इसमें आप फोटो को ऑन बोर्ड एसडी कार्ड के जरिए सीधे अपने फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। कंपनी ने डिवाइस में रिचार्जेबल बैटरी दी है, जो छह घंटे तक आसानी से चल जाती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस डिवाइस का स्टैंड बाय टाइम सात दिनों का है।
Source: Mobile News