Airtel, Vodafone-Idea यूजर्स को बड़ा झटका, नंबर चालू रखने के लिए खर्च करना होगा ज्यादा पैसा

नई दिल्ली: Airtel, Vodafone-Idea और JIO ने साल 2019 के आखिरी में अपने प्री-पेड प्लान को महंगा करने के बाद एक बार फिर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब Airtel और Vodafone-Idea ग्राहकों को नंबर चालू रखने के लिए रीचार्ज कराना पड़ेगा। वहीं एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने मिनिमम रीचार्ज प्लान की कीमतों में भी बढ़त कर दी गयी है। इस बदलाव के बाद यूजर्स को अपना नंबर चालू रखने के लिए 21 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।

सबसे पहले एयरटेल की बात करें तो एयरटेल का मिनिमम रीचार्ज प्लान 24 रुपये से बढ़कर 45 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता और 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा एयरटेल का 49 रुपये और 79 रुपये वाला प्लान भी है। 49 रुपये वाले प्लान में 38.52 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100एमबी डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा 79 रुपये वाले स्मार्ट रीचार्ज में यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम, 28 दिनों की वैधता और 60 प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जाएगी।

वोडाफोन के 24 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 100 मिनट की नाइट लोकल कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा 49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता, 38 रुपये का टॉकटाइम और 100एमबी डाटा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जाएगी। वोडाफोन आइडिया के 79 रुपये वाले रीचार्ज में 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम, एक पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉलिंग और 200 एमबी डाटा भी मिलेगा।



Source: Gadgets