नई दिल्ली: Black Shark सीरीज का पहला स्मार्टफोन ‘ब्लैक शार्क3’ 5जी हो सकता है जो 16GB रैम के साथ मार्केट में आएगा। हालांकि, 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा। जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के अनुसार, Black Shark 3 5G पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16 जीबी रैम का इस्तेमाल करेगा। कुछ कह सकते हैं कि ये अनावश्यक है, लेकिन अन्य पॉवर यूजर्स एक्सट्रा मेमोरी की सराहना करेंगे। चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एमआईआईटी ने आने वाले फोन को प्रमाणित किया है।
Xiaomi Black Shark 3 5G स्मार्टफोन Black Shark 2 Pro का अपग्रेडिड स्मार्टफोन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,Black Shark 3 5G में Qualcomm Snapdragon 855 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें पावर के लिए 4,000एमएच की बैटरी दी जा सकती है। बता दें कि Black Shark के फाउंडर और सीईओ Wu Shimin ने पहले ही जानकारी दी थी कि कंपनी 5G डिवाइस को 2020 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने अपकमिंग फोन में 2K डिस्प्ले के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दे सकता है। इसके अलावास्मार्टफोन 240Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। Black Shark 3 5G में लेटेस्ट Android 10 OS का फीचर हो सकता है।
Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन में 6.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स है और DC Dimming सपोर्ट के साथ 240Hz की स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 2.96GHz की क्लॉक स्पीड के साथ Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 OS पर रन करता । फोटोग्राफी के लिए Black Shark 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 48- मेगापिक्सल और दूसरा 13-मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो Quick Charge 4.0. को सपोर्ट करती है।
Source: Gadgets