नई दिल्ली: Lava Z71 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में फ्लैश सपोर्ट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर, दमदार बैटरी दी गयी है। ग्राहक इसे रूबी रेड और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने फोन को भारत में 6,299 रुपये की कीमत में उतारा है। इस कीमत में ग्राहकों को 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है। जियो यूजर्स को 1,200 रुपये इंस्टेंट कैशबैक और एडिशनल 50GB, 4G डाटा मिल रहा है। 1,200 रुपये का कैशबैक 24 कैशबैक वाउचर के तहत दिया जा रहा है।
Lava Z71 स्पेसिफिकेशंस
फोन में 5.7-inch HD+ डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 295ppi पिक्सल डेंसिटी दी है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 pixels) है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड पाई बेस्ड Star OS 5.1 पर रन करता है। स्पीड के लिए फोन में 2GHz MediaTek Helio A22 quad-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए फोन में 3,200mAh बैटरी दी गयी है।
Lava Z71 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Lava Z71 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर और सॉफ्ट फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro USB, GPS, USB OTG, 3.5mm audio jack, Bluetooth 5.0, Wi-Fi हॉटस्पॉट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि फोन का स्टैंडबाय टाइम 485 घंटे का है।
Source: Mobile News