40,000 रुपये सस्ता iPhone XS खरीदने का खास मौका, यहां सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल ( Flipkart Republic Day Sale) का कल यानी 22 जनवरी को आखिरी दिन है। इस Flipkart सेल में कई प्रॉडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका क्योंकि फ्लिपकार्ट सेल में एप्पल फोन पर 40,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए Apple iPhone XS को इस सेल में 40,000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को आप 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 89,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्टेड है। इसके अलावा दूसरे आईफोन भी तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। बता दें कि iPhone XS को 64 जीबी वेरिएंट, 256 जीबी वेरिएंट और 512 जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

iPhone XS स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

आईफोन एक्सएस में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2436×1125 पिक्सल) है। इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए iPhone XS में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12+12 मेगापिक्सल के साथ है। वहीं वीडियो और सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets