Amazon Sale का कल आखिरी दिन, OnePlus 7T पर 3000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Amazon India पर चल रहे Great Indian Sale 2020 का कल यानी 22 नवंबर को आखिरी दिन है। इस सेल में OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को जबरदस्त डिस्काउंट और कैशबैक के साथ बेचा जा रहा है। OnePlus 7T के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा बिना ब्याज वाली ईएमआई की तहत फोन को सिर्फ 1,648 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं OnePlus 7T Pro के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 53,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

OnePlus 7T

इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR10+ कलर्स सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है। स्मार्टफोन के रियर में पहला IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

OnePlus 7T Pro

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले है और ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।



Source: Mobile News