नई दिल्ली: ओप्पो ने Oppo Reno 3 Pro को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 5G का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। हालांकि पिछले साल चीन में Oppo Reno 3 और Reno 3 Pro स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 3 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा और यहां दुनिया का पहला 44MP और 2MP डेप्थ सेंसर सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। माना जा रहा है कि भारत में Reno 3 Pro को फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo Reno 3 Pro specifications
Oppo Reno 3 Pro को चीन में डुअल-सिम के साथ पेश किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। रेनो 3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर हैं। फोन में चार रियर कैमरे हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ /1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी है। यह VOOC Flash Charge 4.0 को सपोर्ट करती है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Oppo Reno 3 specifications
चीन में Oppo Reno 3 को 6.4 इंच के डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000एल 5जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें12 जीबी तक रैम है। फोन में चार रियर कैमरे दिए हैं, जिसमें अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। Oppo Reno 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,025 एमएएच की है और यह VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Source: Mobile News