नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Samsung Galaxy A11 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे अलावा कंपनी भारत में Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 को लॉन्च करने वाला है। अगर Samsung Galaxy A11 की बात करें तो माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10 का ही अपग्रेड वर्जन हो सकता है। दरअसल Galaxy A11 को यूएस की FCC वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां इसे मॉडल नंबर SM-A115F नाम दिया गया है।
Samsung Galaxy A11 स्पेसिफिकेशन्स
FCC वेबसाइट पर Samsung Galaxy A11 से जुड़े कई फीचर्स सामने आए हैं। कंपनी अपने इस फोन में पावर के लिए 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन को कंपनी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ उतारेगा। बता दें कि Samsung Galaxy A10 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया था। Galaxy A11 में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया जाएगा। कंपनी इस फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतार सकता है और फोन Android 10 ओएस पर रन करेगा। इसके अलावा गैलेक्सी ए11 में Snapdragon 625 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं किया गया है।
Samsung Galaxy A10 स्पेसिफिकेशन्स
इस हैंडसेट में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है । कंपनी ने इसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में Exynos 7884 ऑक्टा कोर SoC दिया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गयी है। ये स्मार्टफोन Samsung One UI पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है।
Source: Gadgets