नई दिल्ली: Nokia 6.2 और Nokia 7.2 की कीमत में 3,500 की कटौती की गयी है। इन दोनों फोन की शुरुआती कीमत क्रमश: 15,999 और 18,599 रुपये थी, लेकिन अब ग्राहक Nokia 6.2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं कटौती के बाद Nokia 7.2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये में बेचा जाएगा और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,500 की कम कीमत के साथ 17,099 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों फोन नई कीमत के साथ Flipkart और Nokia India online store पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 सपोर्ट करता है। फोन का रिजॉल्यूशन 1080X2340 पिक्सल्स है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेकशन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। हैंडसेट डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। Nokia 6.2 को सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक आइस कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। फोटोग्राफीफी के लिएरियर में ट्रिपल कैमरा है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल शूटर है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी है, जो टाइप सी चार्जर को सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C पोर्ट, GPS और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है।
Nokia 7.2 स्पेसिपिकेशन्स
इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल-सिम का यूज कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88×75.11×8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
Source: Gadgets