टेस्टिंग में Redmi Note 8 Pro का कैमरा निकला बेकार, खरीदने से पहले हो जाएं सावधान

नई दिल्ली: Xiaomi के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपको थोड़ी निराशा जरूर कर सकती है। दरअसर, DxOMark के टेस्ट में रेडमी नोट 8 प्रो को महज 84 अंक दिए गए हैं। स्मार्टफोन के कैमरे के लिए फोटो के लिए 87 अंक और वीडियो के लिए 78 अंक दिए गए हैं। पोर्टल का कहना है कि बड़ा सेंसर होने के बावजूद फोटो में डिटेल की कमी दिखाई देती है। साथ ही रेडमी नोट 8 प्रो के कैमरे में सुधार की बात कही। बता दें कि 78 अंक DxOMark के हिसाब से खराब परफॉर्मेंस वाला कैमरा माना जाता है। Redmi Note 8 Pro को पिछले साल भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

भारत में Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

Redmi Note 8 Pro बैटरी व कैमरा

फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।



Source: Mobile News