फरवरी में Realme C3 और Poco X2 समेत ये Smartphones होंगे लॉन्च

नई दिल्ली: फरवरी 2020 Smartphone यूजर्स के लिए खास होने वाला है। Xiaomi, Poco, Realme, Samsung और Nokia जैसे बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन भारत समेत दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में दस्तक देने वाले हैं। ऐसे में अगर आप फोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए, क्योंकि ये कंपनी कम कीमत में दमदार फीचर्स से लैस हैंडसेट पेश करने वाली हैं। चलिए विस्ताव से इन सभी स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी आपको देते हैं।

Realme C3 स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। Realme C3 को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज में उतारा जाएगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरे के साथ उतारा जा सकता है। Realme C3 हैंडसेट रियलमी UI बेस्ड Android 10 पर रन कर सकता है और फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए Snapdragon 600 सीरीज के चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Realme C3 को Realme C2 के रेंज के आस-पास ही पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी Realme C3 को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज के साथ पेश करने वाली है और इसकी कीमत 7,000 रुपये से लेकर 8000 रुपये के बीच होगी। वहीं फोन के टॉप वेरिएंट को 10,000 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है।

Poco X2 स्पेसिफिकेशन्स

4 फरवरी 2020 को POCO X2 स्मार्टफोन भारत में पेश किया जाएगा। Poco X2 को भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 120Hz रिएलिटी फ्लो डिस्प्ले दिया जाएगा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं 20- मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगाहै। POCO X2 में क्वालकॉम Qualcomm’s new Snapdragon 765 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है।

Samsung Galaxy Z Flip स्पेसिफिकेशन्स

12 फरवरी को Samsung Galaxy Z Flip लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Galaxy Z Flip को बंद करने के बाद नोटिफिकेशन्स के लिए 1.06-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा 6.7-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 22:9 हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जाएगा और फोन को ओपन करने पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB टाइप-सी पोर्ट, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9W Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Mi Note 10 स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन की भारत में कीमत करीब 50,000 से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है और फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन की स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में पावर के लिए 5,260 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Realme X50 Pro स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया रिपोर्ट की माने तो MWC 2020 में Realme X50 Pro वर्जन को पेश किया जाएगा। इसे बाद इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस फोन को चीन में 5G सपोर्ट के साथ उतारा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो VOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Find X2 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी सोनी के साथ पार्टनरशिप की है और इसके लिए कंपनी 2×2 On-Chip लेंस सल्यूशन यूज करेगी ताकि कैमरे को बेहतर बनाया जा सके।



Source: Gadgets