बाजार में Poco X2 और Realme X2 की सीधी टक्कर, जानें कौन है बेस्ट

नई दिल्ली: Poco X2 की बाजार में सीधी टक्कर Realme X2 से देखने को मिलेगी। Poco X2 में खास फीचर्स के तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट और गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल है। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Poco X2 और Realme X2 में से कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है।

कीमत

Poco X2 को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। Realme X2 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 17,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गयी है।

स्पेसिफिकेशन्स

Poco X2 स्मार्टफोन में 6.67-इंच 120Hz रिएलिटी फ्लो डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन के साइट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। स्पीड के लिए POCO X2 में क्वालकॉम Qualcomm’s new Snapdragon 730G SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है जो Android 10 पर बेस्ड है। Realme X2 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर है और दोनों फोन में डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

कैमरा

Poco X2 में फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 20- मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी एक्स2 के फ्रंट में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में चार कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।

बैटरी व कनेक्टिविटी

Poco X2 में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी एक्स2 में पावर के लिए 4000mah की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, 4G, WIFI802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, USB TYPE-C पोर्ट और GPS/ AGPS जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


{$inline_image}
Source: Gadgets