Poco F1 से कितना अलग है Poco X2, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

नई दिल्ली: Poco X2 के पहले सेल का आयोजन 11 फरवरी को किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने या फिर EMI के तहत स्मार्टफोन खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। पोको स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – Phoenix Red, Atlantis Blue, और Matrix Purple में लॉन्च है। वहीं Xiaomi Poco F1 से Poco X2 कितना अलग है चलिए विस्तार से बताते हैं, जिससे की फोन को खरीदने में ग्राहकों को आसानी होगी।

कीमत

Poco X2 को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। वहीं Xiaomi Poco F1 में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स

Poco X2 स्मार्टफोन में 6.67-इंच 120Hz रिएलिटी फ्लो डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। POCO X2 में क्वालकॉम Qualcomm’s new Snapdragon 730G SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है। वहीं Poco F1 में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जो की वाइड नॉच के साथ आती है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल है। Poco F1 के लिए मीयूआई 11 अपडेट अक्टूबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच जारी किया है, जो सिस्टम-वाइड डार्क मोड के साथ है। इसके अलावा MIUI 11 Update के साथ अपडेटेड गेम टर्बो मोड भी मिलेगा। दोनों फोन में एक साथ डुअल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा

Poco X2 में फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 20- मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोटोग्राफी की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर कैमरा दिया गया हैं।

बैटरी व कनेक्टिविटी

Poco X2 में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi Poco F1 में पावर के लिए 4000mah की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, 4G, WIFI802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, USB TYPE-C पोर्ट और GPS/ AGPS जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



Source: Mobile News