नई दिल्ली: Samsung Galaxy A70s खरीदने का खास मौका है, क्योंकि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये कटौती की है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें खास फीचर के तौर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को कंपनी के अधिकारिक साइट व ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A70s की नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक अब 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि दोनों वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये रखी गयी थी। फोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A70s स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन डुलल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और गैलेक्सी ए70एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Samsung Galaxy A70s बैटरी व कैमरा
पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy A70s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Source: Gadgets