नई दिल्ली: Realme C3 को आज भारत में पेश कर दिया गया है। इस फोन की सेल 14 फरवरी से शुरू हो रही है। ग्राहक स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट , कंपनी की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।ऑफर्स की बात करें तो Realme C3 खरीदने पर जियो की तरफ से 7,550 रुपये का बेनेफिट मिलेगा। चलिए स्मार्टफोन खरीदने से पहले बताते हैं कि ये फोन कैसे Realme C2 से अलग है और इसे क्यों खरीदना चाहिए।
कीमत
Realme C3 को भारत में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गयी है। Realme C2 में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। इनकी कीमत 5,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गयी है। दोनों फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
Realme C3 में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 फीसदी है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन 720×1560 पिक्सल है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। दोनों फोन डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं।
कैमरा
Realme C3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 2 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Realme C2 में भी डुअल रियर कैमरा है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Source: Gadgets